Home » आधा दर्जन से भी ज्यादा मैच हार चुकी राजस्थान को किस दिग्गज ने दी सलाह…

आधा दर्जन से भी ज्यादा मैच हार चुकी राजस्थान को किस दिग्गज ने दी सलाह…

by admin477351

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को माना कि आईपीएल अंक तालिका में आठवें जगह पर खिसकने के बाद राजस्थान रॉयल्स एक और चूक करने की स्थिति में नहीं है और उनकी टीम के पास मैच जीतने के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं है.

रॉयल्स की टीम बृहस्पतिवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत बढ़िया फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी तथा एक और हार से टीम की प्ले ऑफ की राह बहुत कठिन हो जाएगी.

द्रविड़ ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत जरूरी मैच है, असल में यहां से आगे हर मैच, हम जिस स्थिति में हैं उसमें हम कई गलतियां करने का जोखिम नहीं उठा सकते. आधे से कुछ अधिक टूर्नामेंट होने के बाद हम तालिका के निचले हिस्से में हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उस तालिका में तेजी से ऊपर चढ़ना होगा और हमें तेजी से मैच जीतने होंगे. अब कोई विकल्प नहीं है, फिसलने की कोई आसार नहीं है.’’

द्रविड़ ने स्वीकार किया कि रॉयल्स ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेलने के बावजूद कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

उन्होंने कहा,“हम जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हमें अच्छा खेलना होगा. अब हम इस टूर्नामेंट में कुछ करीबी मैच हार चुके हैं लेकिन हमने कुछ अच्छा क्रिकेट भी खेला है.’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह उन टूर्नामेंटों में से एक है, जहां कुछ गेंद बेहतर खेलते तो हम थोड़ी अलग स्थिति में होते. लेकिन आपको उन जरूरी क्षणों में अच्छा खेलना होता है और हमारे लिए ऐसा नहीं हुआ.”

द्रविड़ ने बोला कि टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस का प्रतिदिन आकलन किया जा रहा है. वह पेट की चोट के कारण आरसीबी के विरुद्ध मैच से बाहर रहेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि संजू को दिल्ली (कैपिटल्स) के विरुद्ध मैच में थोड़ी कठिनाई हुई थी और वह पिछले मैच और इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. वह फिट नहीं थे और हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें इस मैच में खेलने के लिए फिट नहीं माना.’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘इसलिए हमने निर्णय किया और मेडिकल राय दी कि उन्हें यात्रा करने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए. हमने फिजियो को उनके पास रखा जिससे कि हम उनका उपचार कर सकें और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की प्रयास कर सकें.’’

You may also like