Home » हरभजन सिंह की चौंकाने वाली वापसी, इस नई नवेली टीम में आएंगे नजर

हरभजन सिंह की चौंकाने वाली वापसी, इस नई नवेली टीम में आएंगे नजर

by admin477351

Harbhajan Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक बार फिर मैदान पर अपने जादू का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इस बार वे अबू धाबी T10 लीग में नयी एमिराती फ्रेंचाइजी एस्पिन स्टैलियन्स (Aspin Stallions) का हिस्सा बनेंगे. हरभजन सिंह कद्दावर स्पिनर हैं और उन्होंने टीम इण्डिया के लिए टेस्ट में 103 मैच खेलते हुए 417 विकेट चटकाए. उनके नाम ODI में 269 विकेट दर्ज हैं. वर्ष 2021 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा किया था. तब से ही वह पूरे विश्व की फ्रैंचाइजी लीग में खेल रहे हैं. इस वर्ष वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इण्डिया चैंपिन्स टीम का हिस्सा थे.

UAE के खेल के इतिहास में नया अध्याय
हरभजन जिस टीम एस्पिन स्टैलियन्स से जुड़े हैं, वो AMH Sports द्वारा लॉन्च की गई है और यह UAE की पहली स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी है. एस्पिन स्टैलियन्स की आरंभ अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल, अबू धाबी टूरिज्म और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के योगदान से हुई है. टीम का स्वामित्व अहमद खोरी के पास है. बता दें, T10 लीग का आयोजन वर्ष 2017 से हो रहा है. इस लीग के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं. इस लीग में हर मैच 10-10 ओवर के होते हैं और प्रत्येक मैच की अवधि लगभग 90 मिनट होती है. यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होता है, जिसके बाद एलिमिनेटर और फाइनल होते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने 2018 में इस लीग को एक अर्ध-पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी.

UAE बना क्रिकेट का नया केंद्र
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख नहयान बिन बधाई अल नहयान के नेतृत्व में UAE अब तेजी से वर्ल्ड क्रिकेट का उभरता केंद्र बन रहा है. हाल ही में UAE में एशिया कप 2025 का आयोजन हुआ था, जो हिंदुस्तान ने अपने नाम किया था. वहीं, अबू धाबी T10 लीग ने 10 ओवर के तेज फॉर्मेट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है. T10 लीग के संस्थापक और चेयरमैन शाजी उल देश ने बोला कि एस्पिन स्टैलियन्स का लीग में शामिल होना हमारे लिए गर्व का क्षण है. यह न केवल अबू धाबी T10 बल्कि पूरे UAE के खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है.

You may also like