Home » Asia Cup 2025: पीसीबी के इस फैसले के कायल हुए सरफराज, भारत ना जाने का फैसला…

Asia Cup 2025: पीसीबी के इस फैसले के कायल हुए सरफराज, भारत ना जाने का फैसला…

by admin477351

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हिंदुस्तान में ज्यादातर लोगों की राय है कि पाक से मैच नहीं खेलना चाहिए। हाल ही में इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय टीम ने आतंकवादियों को सपोर्ट करने वाले पाक के साथ खेलने से साफ इंकार कर दिया। अगले महीने होने वाले एशिया कप में भी हिंदुस्तान और पाक के मुकाबले पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच पाक के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद अलग राग अलाप रहे हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 के लिए पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हिंदुस्तान में अपनी टीम न भेजने के निर्णय का समर्थन किया है। यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा

एशिया कप 2025 की मेजबानी हिंदुस्तान को करनी थी। इस बीच हिंदुस्तान और पाक के बीच सियासी तनाव काफी बढ़ गया। इसके बाद बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की सहमति से यह टूर्नामेंट UAE में कराने का फैसला लिया। पीसीबी (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी ही एसीसी के अध्यक्ष हैं। ऐसे में पाक का बड़ा वर्ग इसे अपने लिए राहत के तौर पर देख रहा है।

तब श्रीलंका में खेले गए भारत-पाक मैच
एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। इसकी मेजबानी पाक को करनी थी। लेकिन जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाक भेजने से इनकार कर दिया, तब टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया। इस तरह हिंदुस्तान ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले। पाक क्रिकेट टीम भी हिंदुस्तान से खेलने के लिए श्रीलंका गई और फाइनल भी वहीं हुआ।

You may also like