Home » India-US Trade Deal : लंबे समझौते के बाद आज सुलझ सकते हैं दो देशों के मसले

India-US Trade Deal : लंबे समझौते के बाद आज सुलझ सकते हैं दो देशों के मसले

by admin477351

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की ओर से लगाए गए टैरिफ को लागू करने की डेडलाइन आ चुकी है। डोनाल्‍ड ट्रंप ने हिंदुस्तान सहित सभी राष्ट्रों को 9 जुलाई तक की मोहलत दी थी। अप्रैल में टैरिफ का घोषणा होने के बाद से ही हिंदुस्तान ने अमेरिका के साथ व्‍यापार समझौते की कोशिशें प्रारम्भ कर दी थी। वॉशिंगटन में लंबी वार्ता करके लौटे भारतीय दल ने भी ट्रेड डील पर अंतरिम सहमति बनने का दावा किया था। आज सभी की निगाहें अमेरिका पर ही टिकी हैं। इससे पहले ही राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके हिंदुस्तान के साथ ट्रेड डील को लेकर बड़ा इशारा कर दिया है।

ट्रंप ने एक तरफ तो जापान और दक्षिण कोरिया सहित 14 राष्ट्रों पर नया टैरिफ लगा दिया तो दूसरी ओर हिंदुस्तान के साथ ट्रेड डील लगभग फाइनल होने का संकेत दे डाला। उन्‍होंने कहा, ‘हम हिंदुस्तान के साथ डील पूरी करने के काफी करीब हैं। हमने यूके के साथ डील की है, हमने चीन के साथ भी व्‍यापार समझौता पूरा किया है, जल्‍द ही एक और पूरा करेंगे। आगे हम यह नहीं सोचते कि और भी डील पूरी करेंगे। लिहाजा बाकी राष्ट्रों को केवल एक लेटर भेजकर टैरिफ लगाने की सूचना देंगे।’

ट्रंप बोले- लेटर भेजना शुरू
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने बोला कि हम बाकी राष्ट्रों को पत्र भेजकर बता रहे हैं कि उन्‍हें कितना टैरिफ देना होगा। उनमें से कुछ को इसे स्‍वीकार करने में दिक्‍कत हो सकती है तो हम कुछ एडजस्‍ट कर लेंगे। हम किसी के साथ भी गलत नहीं करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर उन्‍होंने लेटर की कॉपी भी पोस्‍ट की है। इसमें कहा है कि किस राष्ट्र को कितना टैरिफ देना होगा। इस लेटर में उन राष्ट्रों के नाम हैं, जिनके सा अमेरिका कोई व्‍यापार समझौता नहीं चल रहा है।

You may also like