Home » Share bazaar: अच्छी शुरुआत से बंधी थी उम्मीदें, फिर आई गिरावट

Share bazaar: अच्छी शुरुआत से बंधी थी उम्मीदें, फिर आई गिरावट

by admin477351

अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर आशा के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 66.3 अंक की बढ़त के साथ 25,608.10 अंक पर पहुंच गया. लेकिन इसके बात बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 157 अंक गिरकर 83540 पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 58 अंक गिरकर 25484 अंक पर पहुंच गया.

इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे. हालांकि बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंस के शेयर हानि में रहे.

एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 हानि में रहे जबकि हांगकांग का हैनसेंग मुनाफे में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे.

ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 67.15 $ प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : अंतर्राष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 67.15 $ प्रति बैरल के रेट पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 831.50 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.14 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे.

You may also like