Home » ट्रंप को 2 टूक, रूस को धमकी देकर खुद भी चैन की सांस नहीं ले पाएगा अमेरिका

ट्रंप को 2 टूक, रूस को धमकी देकर खुद भी चैन की सांस नहीं ले पाएगा अमेरिका

by admin477351

ट्रम्प ने बोला कि यदि रूस 10-12 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं करता, तो उस पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध और टैरिफ लगाए जाएंगे. अमेरिका शांति चाहता है, लेकिन वह कमजोर नहीं है. जिस पर रूस का पलटवार सामने आया. रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने ट्रंप को उत्तर देते हुए बोला कि हर नयी डेडलाइन एक धमकी है और युद्ध की ओर एक कदम है. अमेरिका को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए यदि वह रूस को इस तरह धमकाता है.

ट्रम्प ने मेदवेदेव को ‘फेल पूर्व राष्ट्रपति’ कहते हुए बोला कि उन्हें अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए. वे अब एक बहुत घातक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. मेदवेदेव ने फिर धमकी देते हए बोला कि सोवियत युग की ‘डेड हैंड’ प्रणाली आज भी एक्टिव है. यदि अमेरिका सोचता है कि वह एकतरफा आदेश दे सकता है, तो वह गलतफहमी में है. इसके बाद शुक्रवार को ट्रम्प ने एटमी पनडुब्बियों की तैनाती का आदेश दिया.

क्या है डेड हैंड
डेड हैंड का ऑफिशियल नाम पेरिमीटर है. शीत युद्द के समय सोवियत यूनियन ग्वारा डेवलप किया गया एक ऑटोमैटिक न्यूक्लियर कंट्रोल सिस्टम है. इसे कयामत की मशीन भी बोला जाता है. बोला जाता है कि शत्रु ने यदि रूस पर पहला परमाणु धावा किया और उस हमले में मॉस्को समेत रूस के सारे बड़े शहर और लीडर तबाह हो जाते हैं. राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख समेत अटैकिंग ऑर्डर देने वाला कोई भी नहीं बचता है. ऐसी स्थिति में डेड हैंड सिस्टम अपने आप एक्टिवेट हो जाता है. ये सेंसर के जरिए चेक करेगा कि क्या राष्ट्र में परमाणु धमाके हुए हैं. क्या कम्युनिकेशन समाप्त हो चुका है. यदि सिस्टम को लगता है कि राष्ट्र का नेतृत्व समाप्त हो चुका है. ऐसी सूरत में ये स्वयं ब स्वयं एक कमांड रॉकेट लॉन्च करेगा. ये रॉकेट पूरे रूस के ऊपर से उड़कर जमीन के नीचे छिपे सभी न्यूक्लियर मिसाइल बेस को जवाबी हमले का कोड भेज देगा.छ रूस की सारी न्यूक्लियर मिसाइलें अपने आप लॉन्च हो जाएंगी और शत्रु राष्ट्र को पूरी तरह तबाह कर देंगी. मतलब, हमें समाप्त किया तो तुम भी नहीं बचोगे.

You may also like