Home » बेकाबू होने वाली है भीड़, दिवाली-छठ की ट्रेन यात्रा पर जाने से पहले इन बातों पर दें विशेष ध्यान

बेकाबू होने वाली है भीड़, दिवाली-छठ की ट्रेन यात्रा पर जाने से पहले इन बातों पर दें विशेष ध्यान

by admin477351

दिवाली का त्योहार देशभर में धूम धाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष दीपावली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दीपावली और छठ के मौके पर अन्य शहर में रह रहे लोग अपने घर जाते हैं. जो लोग घर से दूर कमाने जाते हैं वो दिवाली, छठ के मौके पर हर हाल में घर जाते हैं. त्योहार के मौके पर ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. क्योंकि ट्रेन की यात्रा सस्ती होने के साथ साथ सुरक्षित भी मानी जाती है. लेकिन त्योहारों में सीजन में ट्रेनों में बारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में बच्चों के साथ या फिर बुजुर्गों के साथ ट्रैवल कर पाना काफी कठिन होता है. यहां हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बना सकते हैं.

समय से पहले निकलें
दिवाली, छठ के मौके पर उत्तर प्रदेश बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. ऐसे में ट्रेन के समस ये दो घंटे पहले घर से निकलें ताकि स्टेशन पर आपको ट्रेन पकड़ने के लिए भागना न पड़े. समय से पहले निकले से स्टेशन पर आराम से एंट्री कर सकेंगे.

कैब का करें इस्तेमाल
फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो स्टेशन जाने के लिए कैब का इस्तेमाल करें. इससे आपको कठिनाई नहीं होगी.

कम सामान लेकर यात्रा करें
दिवाली, छठ के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में कम सामान लेकर ट्रैवल करना सुरक्षित माना जाता है. अनावश्यक सामान कैरी करने से बचें, क्योंकि भीड़ में अधिक सामान संभालना कठिन हो सकता है.

धैर्य रखें और जल्दीबाजी से बचें
स्टेशन पर या ट्रेन में चढ़ते/उतरते समय जल्दबाजी न करें, खासकर जब ट्रेन छूट रही हो. इससे हादसा हो सकती है.

आरामदायक कपड़े और जूते पहनें
आरामदायक कपड़े और फुटवियर पहनें ताकि भीड़ में आपको परेशानी न हो.

बच्चों का ध्यान रखें
अगर बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो उनकी जेब में आपका मोबाइल नंबर और पता लिखकर रखें और उन्हें हमेशा अपनी नज़रों के सामने रखें.

खुद का रखें ध्यान
भीड़ में यदि सांस लेने में परेशानी महसूस हो, तो घबराएं नहीं, गहरी सांस लें और संभव हो तो कम भीड़ वाली स्थान पर जाने की प्रयास करें.

You may also like